5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ Realme 5i, जानें कीमत

1/9/2020 6:15:41 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Realme ने अपने रियलमी 5i स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसे 5000mAh की बैटरी व चार रियर कैमरों के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है और इसे ग्राहक दो कलर ऑप्शन्स एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

रियलमी 5i के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच, मिनी-ड्रॉप फुल स्क्रीन
स्क्रीन प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप 12MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंग्ल) + 2MP (मैक्रो सैंसर) +  2MP (डेप्थ सैंसर)
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
कनैक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटुथ वर्जन 5.0, माइक्रो USB

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static