लांच हुअा Realme 2, प्रीमियम फीचर्स और कीमत 9 हजार से भी कम

8/28/2018 4:21:19 PM

गैजेट डेस्क- भारत में अाज एक इंवेट के दौरान Realme 2 स्मार्टफोन लांच किया गया है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर, 4,230 एमएएच बैटरी, ड्यूल 4जी वीओएलटीई और 4 जीबी तक रैम के साथ आता है। इसके अलावा नए फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध होगा। बता दें कि इस साल ही Realme को ओप्पो के सब-ब्रांड के तौर पर मार्केट में उतारा गया था। हालांकि बाद में रियलमी अलग कंपनी ही बना दी गई। 


कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,990 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपए में पेश किया है। 

स्पेसिफिकेशन

Realme 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच एचडी+, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, ड्यूल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो है।

कैमरे की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेकेंडरी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 44 घंटे तक की कॉलिंग क्षमता, 18 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 10 घंटे की गेमिंग क्षमता है।

 

Jeevan