भारत में लॉन्च हुआ Realme 2 Pro, तीन वेरिएंट्स में होगा उपलब्ध

9/27/2018 2:10:29 PM

गैजेट डैस्क : Oppo की स्वामित्व वाली कम्पनी रियलमी ने आखिरकार भारत में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसे तीन वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके पहले वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी जिसे ग्राहक 13,990 रुपए कीमत में खरीद सकेंगे। वहीं 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 15,990 रुपए कीमत में उपलब्ध होगा। वहीं बात की जाए टॉप वेरिएंट की तो 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। इसे 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर एक्सकलूजिवली उपलब्ध किया जाएगा। 

स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास :

रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ग्राहक को वॉटरड्रॉप फीचर से लैस लार्ज साइज़ नॉच डिस्प्ले मिलेगी। यह स्क्रीन वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देगी व गेमिंग एक्सपीरिएंस को भी काफी बेहतर बना देगी। 

Realme 2 Pro के स्पैसिफिकेशन्स :

डिस्प्ले 6.3 इंच की फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले
स्क्रीन रेसोलुशन 1080x 2340 पिक्सल्स
पिक्सल डेंसिटी 409ppi 
प्रोसैसर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660
GPU एड्रिनो 512
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 256GB
AI ड्यूल कैमरा 16MP+2MP
फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी मोड के साथ 16MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.2
बैटरी 3500mAh
वजन 174 ग्राम
कनैक्टिविटी ड्यूल सिम, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS

 

Hitesh