Rcom ने पेश किया Freedom pack, रोज मिलेगा 1GB डाटा और अनलिमिटिड कॉल

10/9/2017 12:16:13 PM

जालंधरः रिलायंस कंम्यूनिकेशंस (Rcom)ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान फ्रीडम पैक के नाम से पेश किया है। कंपनी का नए प्लान की कीतम 349 रूपए है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। 

 

इसके अलावा कंपनी ने एक और प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 193 रुपए है। इस प्लान में ग्राहक हर दिन 1 जीबी 3G इंटरनेट डाटा और किसी भी नेटलर्क पर 30 मिनिट कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। प्लान की वैद्यता 28 दिन की होगी। 

 

वहीं, एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 349 रुपए में यही ऑफर दे रही है, जिसमें ग्राहकों को हर दिन 1जीबी डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो भी 309 रुपए में अपने ग्राहकों को 56 दिनों तक हर दिन 1जीबी डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा देती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static