प्ले स्टोर पर 4.7 से घटकर 2 हुई TikTok की रेटिंग, जानें इसके पीछे का कारण

5/19/2020 3:01:39 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप भी शॉट वीडियो मेकिंग एप्प TikTok का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। प्ले स्टोर पर TikTok की यूजर्स रेटिंग कुछ ही दिनों में 4.7 से घटकर अचानक 2 पर आ गई है। आपको बता दें कि यूट्यूब और टिकटॉक के बीच वर्चुअल फाइट जारी है इस मुद्दे पर कि दोनों में से बेहतक कौन है। इस फाइट में अब ढेर सारे इंटरनेट यूजर्स भी शामिल हो गए हैं।

TikTok बैन करने की हो रही मांग

ढेरों यूजर्स टिकटॉक को प्ले स्टोर पर 1 स्टार दे रहे हैं और इसे भारत में बैन तक करने की मांग हो रही है। वहीं TikTok Lite भी प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे 7 लाख यूजर्स ने 1.1 स्टार रेटिंग दी है। वहीं एप्पल एप्प स्टोर पर यह रेटिंग 4.8 स्टार है।

क्या था पूरा मामला

Youtube vs TikTok ट्रेंड के कारण ही यह रेटिंग कम हुई है। टिकटॉक की वीडियोज़ का पॉप्युलर यूट्यूबर्स की ओर से मजाक उड़ाया गया था जिसके बाद टिकटॉक यूजर्स सामने आए और अपने प्लैटफॉर्म को यूट्यूब से बेहतर बताने लगे। इसके बाद मामला आगे बढ़ गया।

 

 

 

Hitesh