3.4 करोड़ रुपये में बिका स्टीव जॉब्स द्वारा तैयार किया गया Apple-1 कंप्यूटर

3/15/2020 11:08:28 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल कम्पनी की पहचान अब लोग आईफोन से करने लगे हैं लेकिन इस कम्पनी की शुरुआत दरासल कंप्यूटर बनाने से हुई थी। एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनिएक ने 1976 में Apple-1 कंप्यूटर लॉन्च किया था जिसकी यूएस के बोस्टन में इस सप्ताह नीलामी की गई और दौरान इसकी सबसे ज्यादा बोली 458,711 डॉलर (करीब 33,925,000 रुपये) की लगाई गई।

आपको बता दें कि Apple-1 कंप्यूटर एप्पल ब्रांड के तहत तैयार किया जाना वाला कम्पनी का पहला प्रॉडक्ट था। Apple-1 न सिर्फ कंप्यूटिंग की दुनिया का शुरुआती हीरा है बल्कि ये आज दुनिया की सबसे सफल कंपनी की शुरुआत को भी दिखाता है। उस समय सिर्फ 200 Apple-1 कंप्यूटर ही तैयार किए गए थे।

Apple-1 कंप्यूटर के अलावा एप्पल के ऐड कैंपेन में शामिल रही 'think different' वॉच के लिए इस ऑक्शन में 1,375 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) की सबसे ऊंची बोली लगाई गई है।

Hitesh