Rapido ने अपनाया सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अनोखा तरीका, बाइक पर लगाई बैक शील्ड

7/30/2020 6:49:50 PM

ऑटो डैस्क: देश की प्रमुख बाइक टैक्सी प्रदाता कंपनी Rapido ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया है। कंपनी ने बाइक राइडर और पीछे बैठने वाले यात्री के बीच एक बैक शील्ड को लगा दिया है। बाइक चालक इसे पहनेगा और पीछे बैठने वाले यात्री से सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करेगा।

आपको बता दें कि यह बैक शील्ड PVC की बनी हुई है जोकि प्लास्टिक बोर्ड जैसी दिखती है। यह वजन में भी काफी हल्की है। कंपनी का दावा है कि इसका वजन महज 400 ग्राम है जोकि आज के समय के स्मार्टफोन के बराबर है। इस बैक शील्ड को इंस्टाल करवाने का खर्च कंपनी बाइक चालक को देगी। बैक शील्ड का प्रयोग पहले 800 चालकों ने हैदराबा, दिल्ली, बेंग्लुरू, कोलकाता और जयपुर जैसे शहरों में शुरू किया है।

Hitesh