Quantum ने लांच किया अपना नया पावर बैंक, कीमत 2,499 रुपए
11/23/2017 10:48:13 AM

जालंधरः मोबाइल एक्सैसरीज बनाने वाली कंपनी Quantum ने भारतीय बाजार में अपना नया पावर बैंक Quantum Hi Tech के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने पावर बैंक की कीमत 2,499 रुपए रखी है और कंपनी इसे जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन सटोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। वहीं, कलर ऑप्श की बात करें तो कंपनी ने अपनेा नया पावर बैंक ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में पेश किया है।
फीचर्स
Quantum के नए पावरबैंक में 15000mAh की बैटरी मौजूद है। यूजर्स इस पावर बैंक से स्मार्टफोन व टैबलेट्स को चार्ज कर सकते हैं। पावर बैंक यूएसबी और माइक्रो यूएसबी के साथ लैस है। इसके अलावा यह पावर बैंक काफी पतला और कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।