क्वालकॉम ने 5G को ध्यान में रखते हुए स्नैपड्रैगन 865 व 765 चिपसेट किया प्रदर्शित

12/4/2019 4:29:57 PM

गैजेट डैस्क: चिप निर्माता कंपनी क्वैलकॉम ने 5G तथा आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने के लिये दो नये चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 और 765/765G प्रदर्शित किये है। कंपनी को 2020 के अंत तक 20 करोड़ से अधिक 5जी स्मार्टफोन हो जाने की उम्मीद है। कंपनी का पूर्वानुमान है कि 2025 तक 2.8 अरब 5जी कनैक्शन हो जायेंगे।

PunjabKesari

शाओमी कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक बिन लिन ने यहां सालाना स्नैपड्रैगन प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कंपनी 2020 की पहली तिमाही में एमआई10 पेश करेगी, जो उन सर्वप्रथम उपकरणों में से एक होगा जिसमें स्नैपड्रैगन865 चिपसेट होगा।

PunjabKesari

चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो ने भी कहा कि वह 2020 की पहली तिमाही में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट आधारित स्मार्टफोन पेश करेगी। क्वैलकॉम टेक्नोलॉजीज़ इंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (मोबाइल) एलेक्स कातोउजिआन ने अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के उन्नत संस्करण 3डी सोनिक मैक्स को पेश करने की घोषणा की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static