कमाल के फीचर्स के साथ Qualcomm ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन

7/9/2021 1:08:33 PM

गैजेट डेस्क: चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसे कि आसुस के साथ साझेदारी कर बनाया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 512 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है।

स्मार्टफोन फॉर स्नैपड्रैगन इनसाइडर नामक इस फोन की कीमत 1,499 डॉलर यानी करीब 1,12,200 रुपए रखी गई है। यह फोन के 6 जीबी रैम और 512 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है। इसे मिडनाइट ब्लू कलर में चीन, जापान, कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में उपलब्ध किया जाएगा, हालांकि इसकी भारतीय कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

स्मार्टफोन फॉर स्नैपड्रैगन इनसाइडर की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.78 इंच की फुल एचडी प्लस, एमोलेड, (1080x2448 पिक्सल रिजॉल्यूशन), ब्राइटनेस 1,200 निट्स

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 888

रैम

16 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

512 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

64MP (Sony IMX686 सेंसर) + 12MP (Sony IMX363 अल्ट्रा वाइड सेंसर) + 8MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

24MP

बैटरी

4,000mAh

कनैक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/ A-GPS/ NavIC और टाईप-सी पोर्ट

खास फीचर

क्वालकॉम क्विक चार्ज 5.0, 4K और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा

 

Content Editor

Hitesh