अब सस्ते स्मार्टफोन होंगे और भी पावरफुल, क्वालकॉम ने पेश किया नया चिपसैट

7/11/2019 10:41:27 AM

गैजेट डैस्क : कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स को और पावरफुल बनाने के लिए क्वालकॉम ने नया 215 Mobile Platform पेश कर दिया है। इस सिस्टम ऑन चिप (SoC) की मदद से सस्ते स्मार्टफोन्स में भी प्रीमियम स्मार्टफोन वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें ड्यूल कैमरा सपॉर्ट, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले, क्विक चार्ज के साथ ही एनएफसी पेमेंट की सपोर्ट भी मिलेगी। 

  • क्वालकॉम 215 मोबाइल प्लैटफॉर्म 13 मेगापिक्सल सिंगल और 8 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सैटअप को सपोर्ट करेगा। वहीं इसकी मदद से यूजर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन की वीडियो को शूट कर सकेंगे। 

यह पुराने 200 सीरीज वाले चिपसेट के मुकाबले 50 प्रतिशत बेहतर परफोर्मेंस देगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह चिपसैट क्वालकॉम के ही X5 मॉडेम के साथ आता है जो LTE Cat 4 को सपॉर्ट करता है। इस नए चिपसेट से लैस स्मार्टफोन्स के इस साल के अंत तक बाजार में आने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static