आ रहा सिंगल चार्ज में 120Km की रेंज प्रदान करने वाला इलैक्ट्रिक स्कूटर, बजाज चेतक को देगा कड़ी टक्कर

11/26/2020 11:07:54 AM

ऑटो डैस्क: इलैक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी प्रवेश कर रही हैं। इसी के तहत हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी प्योर ईवी अपने नए हाई-स्पीड इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका नाम एट्रेंस नियो रखा जाएगा जिसे कि आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे 75,999 रुपये की कीमत पर लाया जाएगा।

सिंगल चार्ज में तय करेगा 120km का सफर

कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। इसमें 1.5 kW के बैटरी पैक और 2.2 kW पीक BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगा और इसे एक चार्ज में 120 किलोमीटर का रास्ता तय किया जा सकेगा।

Bajaj Chetak और TVS iQube से अधिक होगी रेंज 

अब ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सेगमेंट में बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब पहले से ही मौजूद है। बजाज चेतक जहां सिंगल चार्ज में इको मोड पर 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड पर 85 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है, वहीं टीवीएस आईक्यूब इलैक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। तो जाहिर है कि यह नया इलैक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में अन्य स्कूटर से बेहतर रेंज देगा।

Hitesh