एथलीट्स के लिए Puma ने बनाई अपनी पहली स्मार्टवॉच
9/7/2019 5:25:34 PM

गैजेट डैस्क : Puma ने आखिरकार अपनी पहली स्मार्टवॉच को मार्किट में उतारने का फैसला किया है। इस नई स्मार्टवॉच में क्वालकोम स्नैपड्रैगन वीयर 3100 चिपसैट लगा है वहीं गूगल के वीयर OS पर यह काम करती है।
इस वॉच को खास तौर पर एथलीट्स की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। वहीं अगर आप एथलीट नहीं भी हैं तब भी आप इस वॉच के जरिए ट्रेनिंग कर सकते है और अपने गोल्स को ट्रैक कर सकते हैं।
लाइटवेट कंस्ट्रक्शन
इस स्मार्टवॉच के केस को एल्यूमीनियम और नाइलोन से बनाया गया है और इसकी कन्सट्रक्शन को काफी लाइटवेट रखा गया है। इसमें गूगल फिट फीचर मौजूद है जो हार्ट रेट और वर्कआउट को ट्रैक करने में मदद करेगा। कई डायल्स वाली इस स्मार्टवॉच में NFC पेमेंट फीचर दिया गया है और इसे पहन कर स्विमिंग भी की जा सकती है। फिलहाल इसका नाम कम्पनी ने नहीं बताया है लेकिन इसे 275 अमरीकी डॉलर (लगभग 19 हजार 700 रुपए) में नवम्बर में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।