PUBG Mobile गेम में देखने को मिला हैलिकॉप्टर, लीक हुई वीडियो
8/24/2019 10:53:04 AM
गैजेट डैस्क : अगर आप भी PUBG Mobile गेम को खेलना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। PUBG मोबाइल गेम में प्लेयर्स को जल्द ही हैलिकॉप्टर, रॉकेट लॉन्चर और कॉम्बैट व्हीकल समेत कई नए फीचर उपयोग करने को मिलेंगे। टेन्सेंट गेम्स ने कुछ समय पहले ही PUBG Mobile गेम के 0.14.0 अपडेट को रिलीज़ किया था जिसमें बेहतर यूजर इंटरेफस और इंफेक्शन मोड के अलावा कई कमाल के फीचर्स देखने को मिले थे।
पॉप्युलर यूट्यूब चैनल Mr Ghost Gaming ने PUBG Mobile गेम में हैलिकॉप्टर दिखाने वाली वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर Erangel मैप में स्कूल के टॉप फ्लोर पर बने हैलीपैड में मिलेगा। गेम में एक प्लेयर हैलिकॉप्टर उड़ाएगा जबकि अन्य शूटर्स की तरह अपना काम करेंगे।