iPhone को अपडेट करने के बाद यूजर्स की बढ़ी परेशानी, ठीक से काम नहीं कर रही PUBG गेम

9/22/2019 5:46:30 PM

- Fortnite यूजर्स को भी गेम खेलने में आ रही समस्या

गैजेट डैस्क : अपने iPhone को नए iOS 13 में अपडेट करने के बाद यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने शिकायत करते हुए बताया है कि iPhone को अपडेट करने के बाद PUBG Mobile और Fortnite गेम खेलने में उन्हें परेशानी हो रही है। इन गेम्स को खेलने के लिए दो उंगलियों का लगातार उपयोग करना पड़ता है लेकिन ऐसा करने पर एक टूलबार शो हो रही है जिससे गेम बीच में ही रुक जाती है। बहुत से यूजर्स ने चलती गेम में शो हो रहे इस टूल बार के पॉप-अप को स्क्रीनशॉट के जरिए शेयर किया है। 

एप्पल को बताई गई समस्या

इस समस्या के उजागर होने के बाद एप्पल कम्पनी तक पहुंच बनाई गई। कम्पनी ने कहा है कि वह लगातार इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रही हैं। एप्पल प्लेयर्स को कहना चाहती है कि अगर वे ऐसी गेम्स खेलते हैं जिनमें 2 या 3 उंगलियों का उपयोग होता है तो वह अभी अपने iPhone को नए iOS 13 में अपडेट ना करें जब तक कि हम इस समस्या को ना सुलझा लें। 

माना जा रहा है कि अगले हफ्ते iOS 13.1 अपडेट रिलीज किया जाएगा जिसमें इस समस्या को ठीक किया गया होगा। 

Hitesh