PUBG बैन होने के बाद अक्षय कुमार लाए FAU-G गेम

9/5/2020 11:25:28 AM

गैजेट डैस्क: बीते दिनों भारत सरकार ने पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile समेत 118 विदेशी एप्स को बैन कर दिया था। इसके बाद यूजर्स PUBG के विकल्प में कोई दूसरी गेम खोज रहे थे। अब बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ने भारत की पहली मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम 'FAU-G' अनाउंस कर दी है। इस गेम की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

 

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करते हुए वह एक ऐक्शन गेम Fearless And United-Guards FAU-G प्रेजेंट कर रहे हैं। इस गेम में एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों के सैक्रिफाइस के बारे में भी सीखेंगे। उन्होंने लिखा कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।"

फिलहाल FAU-G गेम से जुड़ी बाकी डीटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गेम का एक पोस्टर शेयर किया है और उस पर Coming Soon लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में जल्द ही मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर गेमर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है।

Hitesh