यूजर्स की पहली पसंद बन रही PUBG Mobile Lite, 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा किया पार

7/31/2019 10:54:10 AM

गैजेट डैस्क : भारत में PUBG Mobile गेम का हल्का वर्जन PUBG Lite लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ही फ्री गेम्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है। इस गेम को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि पब्जी मोबाइल लाइट की प्रसिद्धी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब एंट्री लैवल स्मार्टफोन्स का उपयोग करने वाले लोग भी इस गेम को खेल पाएंगे, जिसे वह पहले खेल नहीं पाते थे। 

100 की बजाए मैप में दिखेंगे 60 व्यक्ति

PUBG Lite वर्जन में 100 की बजाए 60 व्यक्ति एक मैप में खेल सकेंगे। आखिर के 10 मिनटों में गेम और भी तेज हो जाएगी। इस गेम को 2 जीबी रैम से कम वाले डिवाइस में भी खेला जा सकता है क्योंकि यह एप्प सिर्फ 491 एमबी का स्पेस लेती है। आपको बता दें कि इस गेम का मेन वर्जन वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था जिसे गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

Hitesh