भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG गेम का Lite एडिशन, यह है वजह

6/9/2019 11:59:47 AM

गैजेट डैस्क : भारत में PUBG गेम का Lite एडिशन जल्द लॉन्च होने वाला है। इसे खास तौर पर लो-एंड यानी कम रैम और पुराने प्रोससर वाले कम्पयूटर्स पर PUBG गेम खेलने के लिए लाया जा रहा है। हालांकि, गेम का लाइट वर्जन भारत में कब लॉन्च होगा, इसकी तारीख का खुलासा कम्पनी ने नहीं किया है। PUBG लाइट के बीटा वर्जन को इस साल जनवरी में बनाया गया था जिसे अब तक 15 देशों में लॉन्च किया जा चुका है, जिनमें से ज्यादातर एशियाई देश हैं।

भारत में काफी लोकप्रिय है PUBG गेम

भारत में PUBG गेम की लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि भारत में हार्डवेयर लिमिटेशन्स की वजह से ही लोग अब तक पीसी पर यह गेम नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन PUBG Lite एडिशन को डाउनलोड कर गेम खेलने में काफी आसानी होगी।

  • PUBG लाइट के ऑफिशल फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए बताया गया है कि PUBG Lite को भारत में भी एक्सपैंड किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट को लेकर कम्पनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

आपको बता दें कि कम्पयूटर पर अगर आप PUBG गेम को खेलना चाहतें हैं तो पहले आपको इस गेम को खरीदना पड़ता है, लेकिन पबजी लाइट गेम सभी के लिए फ्री होगी। इसे खेलने के लिए प्लेयर को पहले एक ऑफिशल लॉन्चर को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद गेम फाइल्स को डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकेगा। इस गेम को लाने का सबसे बड़ा मकसद है कि उन लोगों को PUBG गेम का एक्सपीरिएंस दिलवाना जिनके पास गेम खेलने के लिए बेहतरीन हार्डवेयर वाला पीसी नहीं हैं। इसके जरिए आने वाले समय में पुराने हार्डवेयर वाले पीसी पर इस गेम को डाउनलोड कर खेला जा सकेगा।

PUBG Lite गेम खेलने के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स 

  • OS: Windows 7,8,10 64Bit
  • CPU: Core i3 @2.4Ghz
  • RAM: 4GB
  • GPU: Intel HD 4000
  • HDD: 4GB

रिकमेंडिड सिस्टम रिक्वायरमेंट्स

  • OS: Windows 7,8,10 64Bit
  • CPU: Core i5 @2.8Ghz
  • RAM: 8GB
  • GPU: Nvidia GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
  • HDD: 4GB

Hitesh