pTron ने 1000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया नया वायरलैस ब्लूटुथ नेकबैंड

5/17/2021 5:09:03 PM

गैजेट डैस्क: अपनी ऑडियो एक्सेसरीज़ को लेकर मशहूर हुई भारत की स्वदेशी कंपनी pTron ने नया Tangent Plus v2 वायरलैस नेकबैंड लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे सिंगल चार्ज में 18 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है और आप सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में इसे 6 घंटों तक इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसकी कीमत भारत में 999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन्स रूबी रैड, ब्लीडिंग ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में खरीद सकेंगे।

pTron Tangent Plus BT नेकबैंड के फीचर्स

  • कंपनी ने इसे एक अफोर्डेबल नेकबैंड बताया है जिसे कि रोजमर्रा की जिंदगी में आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस नेकबैंड से आपको हाई क्वालिटी म्यूजिक मिलता है और यह म्यूजिक कंट्रोल्स को भी सपोर्ट करता है।
  • ब्लूटुथ 5.0 पर काम करने वाले इस नेकबैंड से आपको बहुत ही स्टेबल कनेक्शन मिलता है और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया है।
  • pTron ने बताया है कि इनमें 10mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं ताकि आपको स्टीरियो साउंड के साथ मेगाबॉस का भी अनुभव मिले।

Content Editor

Hitesh