कम कीमत में बेहतरीन साउंड आउटपुट देते हैं पीट्रोन के नए बॉसबड्स प्रो ट्रू वायरलैस इयरबड्स: रिव्यू
2/17/2021 5:48:30 PM
गैजेट डैस्क: भारत की इलेक्ट्रोनिक्स और मोबाइल एक्सैसरीज़ निर्माता कंपनी pTron ने हाल ही में अपने बॉसबड्स प्रो ट्रू वायरलैस स्टीरियो इयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनमें कंपनी ने बिल्ट इन माइक और 8mm साइज़ के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए हैं जोकि कीमत के हिसाब से बेहतरीन साउंड आउटपुट देते हैं। इसके अलावा ये डीप बॉस भी प्रड्यूस करते हैं। ये ईयरबड्स लाइटवेट हैं और इनका वजन सिर्फ 4 ग्राम ही है, यानी लम्बे समय तक इस्तेमाल करने पर भी यह कानों पर भारीपन महसूस नहीं होने देते हैं।
LCD डिस्प्ले डिजाइन के साथ लाए गए इन इयरबड्स के चार्जिंग केस में आपको रिमेनिंग बैटरी शो होती है। सफर के दौरान यह फीचर काफी उपयोगी साबित होता है। इनके डिजाइन को काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है और आप इन्हें कहीं भी आसानी से अपनी पॉकेट में डाल कर कैरी कर सकते हैं। इन इयरबड्स में ब्लूटुथ 5.1 तकनीक दी गई है जोकि इस सेगमेंट में बहुत ही कम इयरबड्स में देखने को मिलती है। इसका फायदा यह होता कि आप डिवाइस से 10 मीटर की दूरी से इन्हें कनैक्ट कर आसानी से बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते हैं।
pTron Bassbuds Pro की स्पेसिफिकेशन्स
प्रोडक्ट नेम |
Bassbuds Pro |
ब्लूटुथ |
वर्जन 5.0 |
रेंज |
10 मीटर |
फ्रीक्वेंसी रिस्पांस |
20Hz-20KHz |
ईयरबड्स बैटरी |
40mAh, ली-पोलिमर |
चार्जिंग केस बैटरी |
300mAh, ली-पोलिमर |
चार्जिंग केस इनपुट |
DC 5V (माइक्रो USB पोर्ट) |
चार्जिंग टाइम |
1.5 घंटे |
म्यूजिक प्ले टाइम |
4 घंटे |
टॉक टाइम |
3 घंटे |
स्टैंडबाई टाइम |
100 घंटे |