स्कोडा ने कुशाक SUV के प्रोडक्शन रेडी मॉडल का किया खुलासा, जून से शुरू होगी बुकिंग

3/19/2021 1:07:48 PM

ऑटो डैस्क: स्कोडा ने आखिरकार अपनी नई कुशाक SUV के प्रोडक्शन रेडी मॉडल का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इसकी बुकिंग जून से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। स्कोडा कुशाक को तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन व स्टाइल में लाया जाएगा और इनमे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपए के बीच होगी। 

कनेक्टेड कार तकनीक

स्कोडा कुशाक के एक्टिव वेरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील्स मिलेंगे, वहीं एम्बिशन में 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इनके अलावा स्टाइल वेरिएंट में 17 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स लगे होंगे। इसके साथ ही स्कोडा कुशाक में कनेक्टेड कार तकनीक को भी शामिल किया गया है जिससे आपको जियोफेंसिंग, कार ट्रेकिंग, सर्विस रिमाइंडर, इंश्योरेंस रिमाइंडर और एंटी थेफ़्ट नोटिफिकेशन आदि मिलती हैं। इसमें दो मोबाइल रखने के लिए पॉकेट भी मौजूद हैं।

PunjabKesari

शानदार डिजाइन

स्कोडा कुशाक के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी शानदार बनाया गया है। कार में कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल, स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंगुलर बम्पर, बड़े एयर इनटेक व स्किड प्लेट्स मिलती हैं। कार के फ्रंट में फोग लैंप्स को भी शामिल किया गया है।

PunjabKesari

डुअल टोन इंटीरियर के साथ वेंटीलेटेड सीट्स की सुविधा

इसमें डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है और इसमें वेंटीलेटेड सीट्स भी मिलती हैं। कार में 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया जा रहा है। कार के केबिन में ओरेंज हाईलाइट दी गई हैं और डैशबोर्ड पर 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है।

PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

सुरक्षा के लिहाज से स्कोडा कुशाक में 6 एयरबैग्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

PunjabKesari

दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स

स्कोडा कुशाक को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ लाया जाएगा। इनमें से पहला इंजन 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा जो कि 110 बीएचपी की पॉवर व 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल चार सिलेंडर इंजन होगा जो 150 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की ऑप्शन मिलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static