Nokia के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ प्रो कैमरा मोड अपडेट

6/1/2018 1:37:45 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने अपने नोकिया 8 स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के बाद नोकिया 8 का कैमरा वाइट बैलेंस, फोकस, आईएसओ, शटर स्पीड और एक्सपोज़र मैनुअल कंट्रोल की मदद से काम करेगा। इस बात की जानकारी कंपनी के सीपीओ जूहो सरविकास ने ट्विटर के जरिए दी है। वहीं, बता दें कि अपडेट का साइज 600 एमबी है।

 

 

नोकिया 8 के फीचर्सः

Nokia 8 में 5.3 इंच की 2के एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी, जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा।

 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए है और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। रियर कैमरा लेज़र ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3090 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 

Punjab Kesari