5.7 इंच की HD प्लस डिस्प्ले के साथ पेश हुआ हुवावे Y6 (2018)

4/13/2018 9:34:28 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Y6 (2018) नाम से पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके स्पेसिफिकेशंस की सभी जानकारी दी गई है। हालांकि, इस फोन की कीमत कितनी होगी और यह फोन मार्केट में कब बिक्री के लिए आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

हुवावे Y6 (2018) के फीचर्सः

 

डिस्प्ले   5.7 इंच (1440 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर    1.8 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी   3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई हॉट-स्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटुथ, माइक्रो USB पोर्ट, GPS / AGPS / Glonass, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और NFC 

 

Punjab Kesari