पोरट्रॉनिक्स ने भारत में लांच किए Twins Mini वायरलैस ईयरबड्स

1/3/2020 6:05:30 PM

गैजेट डैस्कइनोवेटिव एवं पोर्टेबल गैजेट्स में देश की अग्रणी कम्पनी पोरट्रॉनिक्स ने भारत में अपने 'हॉर्मोनिक्स ट्विन्स मिनी ईयरबड्स' लांच किये है। इनकी कीमत 3,499 रुपए रखी गई है, हालांकि कम्पनी ने इस पर डिस्काउंट भी दिया है जिसके तहत इसे 1,800 रुपये में कम्पनी की ऑफिशियल वैबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इन ब्लैक वायरलैस ईयरबड्स से आप न केवल गानें सुन सकते हैं बल्कि अपने स्‍मार्टफोन से ब्‍लूटुथ के ज़रिए इसे कनेक्ट कर कॉल भी उठा सकते हैं।
PunjabKesari

पोटेर्बल चार्जिंग केस

इन ईयरबड्स में 40 mAh की बैटरी लगी हुई है, यह एक पोटेर्बल चार्जिंग केस के साथ उपलब्ध है जोकि 320 mAh की इनबिल्ट बैटरी के साथ आता है, जिससे आप इन  ईयरबड्स को 3 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

इन वायरलैस ईयरबड्स को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। साथ ही इस पर 12 महीने की वॉरंटी भी मिलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static