स्मार्टफोन के अलावा जरूरत पड़ने पर कार को भी स्टार्ट कर देगा यह पावरबैंक

5/30/2020 9:55:57 AM

गैजेट डैस्क: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Anker ने ऐसे पावरबैंक को भारत में लॉन्च कर दिया है जो जरूरत पड़ने पर कार को भी स्टार्ट कर सकता है। इसका नाम Roav Jump Starter Pro है। यूजर इस पावरबैंक के जरिए कार की बैटरी के अलावा स्मार्टफोन, कैमरा और मैकबुक जैसे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक में कंपास, USB पोर्ट्स और एलईडी लैंप की सपोर्ट दी गई है और इसकी कीमत 8,490 रुपये है। ग्राहकों को इस पावरबैंक के साथ 12 महीनें की वारंटी मिलेगी।

एंकर कम्पनी ने यह दावा किया है कि यह पावर बैंक एक बार फुल चार्ज हो कर 800A पीक 12V पावर के जरिए 6.0 लीटर तक के पेट्रोल इंजन और 3.0 लीटर तक के डीजल इंजन वाली कार को 15 बार स्टार्ट कर सकता है। इसके अलावा इस पावरबैंक के जरिए गाड़ियों के बैटरी स्टेटस को भी जांचा जा सकता है।

Hitesh