Porsche ने भारत में उतारी 3.88 करोड़ की सुपरकार, टॉप स्पीड 340 kmph

7/11/2018 10:13:57 AM

जालंधर- अपनी सुपरकारों के कारण दुनियाभर में प्रसिद्व हुई कंपनी पोर्शे ने भारत में अपनी दमदार 911 GT2 RS कार लांच कर दी है। Porsche 911 GT2 RS एक हाई परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट्स कार है जिसमें कंपनी ने बेहद दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है। यह कार 0-100kmph की स्पीड महज 2.8 सेकंड्स में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है। 911 स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो पोर्शे 911 GT2 RS वजन में हल्की है। इसके बोनट, फ्रंट विंग्स आदि जगहों पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल है। बता दें कि इस नई कार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपए है।

 

 

686 बीएचपी की पावर

911 GT2 RS नामक इस सुपरकार में पोर्शे ने 3.8 लीटर का फ्लैट 6 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 686 बीएचपी की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

 

एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट

बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए GT2 RS कार में एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट दिया गया है जो कि ट्रैक की स्थिति के हिसाब से पहियों और ब्रेक्स को कंट्रोल करता है। इससे तेज स्पीड पर कार के बेहत संतुलन बनाने में मदद मिलेगाी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नई कार को भारतीय मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।

 

 

 

Punjab Kesari