यूजर्स की परमिशन के बिना चोरी छिपे स्क्रीन रिकार्डिंग कर रही iOS एप्स

2/7/2019 3:16:49 PM

गैजेट डैस्क : iPhone यूजर्स के लिए ऐसी खबर सामने आई है जिसके बारे में पढ़ कर आप चौंक जाएंगे। बहुत सी ऐसी iOS एप्स का पता लगाया गया है जो यूजर्स की परमिशन के बिना चोरी छिपे उनकी स्क्रीन पर होने वाली सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करती हैं। यानी इससे आपकी बैंक डिटेल तक को भी रिकार्ड किया जा सकता है और इससे आपके पैसे खतरे में हैं। 

ये एप्स कर रही स्क्रीन रिकार्ड
आपकी स्क्रीन को बहुत सी एप्स रिकार्ड करती हैं इनमें एयरकैनेडा, होलीस्टार और एक्सपीडिया (Air Canada, Hollister and Expedia) शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर जब किसी भी एप को ओपन करता है तो यह सारी जानकारी भी ये एप्स रखती हैं जिससे खतरा पैदा हो रहा है।

बच के रहें आईफोन यूजर्स
ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट टैकक्रेंच ने दावा किया है कि कई एप्स जिनमें होटेल, ट्रैवल वैबसाइट्स, एयरलाइन्स, बैंक्स और अन्य शामिल हैं वे यूजर की स्क्रीन को रिकार्ड करती हैं व डाटा को कलैक्ट करती हैं। इस दौरान स्क्रीन टैप और कीबोर्ड एंट्री को रिकार्ड किया जाता है यानी यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन पर एप्पल को एक्शन लेने की जरूरत है। 

Jeevan