पुलिस ने कार डीलर्स को दी एक काम की सलाह, गाड़ी बेचते वक्त जरूर लगाए GPS सिस्टम

8/10/2020 12:50:21 PM

ऑटो डैस्क: देश भर में रात के समय सूनी पड़ी सड़कों का फायदा उठा कर चोर इन दिनों कार चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए कई राज्यों की पुलिस नए कदम उठा रही है। हाल ही में त्रिची पुलिस (Trichy police) ने शहर में कार चोरी रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। शहर की पुलिस ने कार डीलर्स को कहा है कि वह ग्राहकों को कार में GPS लगाने की सलाह दें। इससे वाहन चोरी जैसी घटना होने पर आसानी से कार को ट्रैक किया जा सकता है।

बीते शनिवार को शहर की पुलिस ने करीब 16 कार डीलर्स के साथ मीटिंग की है ताकि वे कार खरीदी के समय ग्राहकों को कार में GPS लगाने को कहें। अगर कार में GPS सिस्टम लगा होगा तो सिर्फ कुछ घंटों के भीतर ही कार को ट्रैक किया जा सकता है। इस वजह से यह कार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण हो जाता है। आपको बता दें कि GPS डिवाइस करीब 5000 रुपये की कीमत में आती है जिससे लाखों की कार चोरी को रोका जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static