इस साल का उभरता हुआ ब्रांड बना POCO, दर्ज की पहली तिमाही में 300 फीसदी की ग्रोथ

5/24/2021 7:13:13 PM

गैजेट डैस्क: पोको ब्रांड भारत में काफी तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। साल 2021 की पहली तिमाही में POCO ने 300 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। इस बात का खुलासा IDC वर्ल्ड वाइड मोबाइल फोन ट्रैकर मई, 2021 की रिपोर्ट से हुआ है। पिछले साल 15,000-20000 रुपए सेगमेंट में POCO X2 फ्लिपकार्ट पर बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना था। उसके बाद कंपनी इसी रेंज में कई फोन्स लेकर आई है जिनमें POCO X3 Pro 5G फोन भी शामिल था।

इस उपलब्धि पर पोको इंडिया के डायरेक्टर अनुज शर्मा का कहना है कि शुरू से ही हमने यूजर्स को बैस्ट टेक्नोलॉजी देने पर यकीन किया है। हमारे यूजर्स के प्यार और भरोसे के कारण हम महज 10 महीने में टॉप-10 ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड में शामिल हो गए हैं। आगे भी हम यूजर्स को किफायती दर पर बेस्ट टेक्नोलॉजी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

आपको बता दें कि शाओमी के नए ब्रांड पोको के तहत पहला फोन वर्ष 2018 में POCO F1 लॉन्च किया गया था। उस समय का यह पहला फोन था जिसे कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ लाया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static