भारत में लॉन्च हुआ Poco Pad 5G, शानदार खूबियों से है लैस

8/24/2024 11:32:50 AM

गैजेट डेस्क. Poco ने अपना Pad 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। ग्राहक इस पैड को कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 27 अगस्त दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस डिवाइस पर SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्डधारक 3,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा Poco सेल के पहले दिन 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी देगा।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Poco Pad 5G में 12.1 इंच की 2K (2560 x 1600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है। इसमें 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर TÜV रीनलैंड का ट्रिपल सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है।

प्रोसेसर: इस पैड में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

कैमरा: Poco Pad 5G में 8MP का रियर कैमरा है, जिसमें LED फ़्लैश यूनिट भी है। इसके फ्रंट कैमरा में भी 8MP का सेंसर है।

अन्य फीचर: इसमें क्वाड-स्पीकर सिस्टम, दो माइक्रोफोन, 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। इसे डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ भी पेश किया गया है।

बैटरी: Poco Pad 5G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

static