पोको इंडिया ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

6/9/2021 3:51:15 PM

गैजेट डेस्क: पोको इंडिया ने आखिरकार अब तक के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किए गए इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 15,999 रुपए में मिलेगा। इस फोन को कूल ब्लू, पॉवर ब्लैक और पोको येल्लो कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 14 जून को फ्लिपकार्ट से आप इन दोनों मॉडलों को क्रमशः 13,499 रुपए और 15,499 रुपए में खरीद सकेंगे।

Poco M3 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुलएचडी प्लस,  (1080x2400 पिक्सल्स रेजॉलूशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700

रैम

4जीबी / 6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64जीबी / 128 जीबी

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5000mAh (18 वॉट की फास्ट चार्जिंग)

कनेक्टिविटी

डुअल सिम, 5G, 4G, NFC, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और USB टाईप-C पोर्ट

 

Content Editor

Hitesh