21 अप्रैल को लॉन्च होगा POCO M2 का नया वेरिएंट, 10,000 रुपए से कम होगी कीमत

4/18/2021 6:35:33 PM

गैजेट डैस्क: POCO M2 स्मार्टफोन का नया रीलोडिड वेरिएंट 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस नए वेरिएंट को 4GB रैम और 64GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जाएगा और इसकी बिक्री 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन्स पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रैड में खरीद सकेंगे।

अपको बता दें कि इस फोन के 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है ऐसे में माना जा रहा है कि इसके 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपए से कम ही होगी।

POCO M2 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.53 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो जी80

रैम

4GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (वाइड एंगल सेंसर) +  (2MP डेप्थ सेंसर) + 5MP (मैक्रो सेंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5,000 mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल माइक्रोफोन, 3.5mm हेडफोन जैक

 

Content Editor

Hitesh