11 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Xiaomi Poco F1 का यह वेरिएंट

10/7/2018 7:06:23 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाअोमी ने पिछले महीने भारत में पोको F1 स्मार्टफोन को ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू कलर वेरिएंट में लांच किया है। वहीं अब कंपनी पोको F1 का रोजो रेड वेरिएंट 11 अक्टूबर को बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी। बताया जा रहा है कि शाओमी पोको F1 के सभी स्टोरेज वेरिएंट रोजो रेड कलर ऑप्शंस के साथ Mi.com और फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

शाओमी पोको F1

इसमें 6.18 इंच का फुल HD प्लस एज-टू-एज डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2246 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें डिस्प्ले के टॉप पर नॉच दिया गया है जिसके साथ इसका असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही यह ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व एड्रिनो 630 GPU के साथ चलता है। इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।


कैमरा

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। जोकि ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस की खूबी के साथ है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा AI ब्यूटी फीचर के साथ दिया गया है।

Jeevan