5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Poco C3

10/6/2020 2:11:43 PM

गैजेट डैस्क: पोको ने भारत में आज अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में HD+ डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। भारतीय बाजार में इसे दो वेरिएंट्स 3जीबी रैम + 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज व 4जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज में लाया गया है। इसके 3जीबी रैम वेरियंट कीमत 7,499 रुपये और 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है।

पोको C3 में बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद 5000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। Poco C3 को तीन कलर ऑप्शन्स (आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन, मैट ब्लैक) में 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Poco C3 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.53 इंच की HD+ 

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G35

रैम

3 जीबी/ 4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी/ 64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो सेंसर)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हैडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

 

Hitesh