iPhone लॉन्च होने से पहले एप्पल स्टोर के सामने लगी कतारें

9/12/2017 2:08:58 PM

जालंधर : अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल आज अपने लेटैस्ट नैक्ट जनरेशन आईफोन को लॉन्च करने वाली है। हैरानी की बात तो यह है कि इसके लॉन्च होने से पहले ही लोग आईफोन स्टोर्स के सामने पहुंचना शुरू हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लूक होपवेल नामक एडिटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सिडनी के एप्पल स्टोर के सामने लोग खड़े दिखई दे रहे हैं।

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉन्च होने वाले लेटैस्ट आईफोन में कम्पनी अपना नया 6 कोर्स से लैस पावरफुल A11 प्रोसैसर देगी। इस प्रोसैसर की खासियत यह है कि इसमें 2 हाई प्रफार्मेंस कोर्स दी गई है जो ज्यादा मैमरी वाली एप्स को स्मूथली चलाने में मदद करेंगी वहीं इसमें 4 एनर्जी एफिशेंट यानी लो पावर पर काम करने वाली कोर्स भी मौजूद हैं जो एप्स को बैकएण्ड पर चलाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static