पेबल ने लांच किया ELITE वायरलेस हैडफोन्स, कीमत सबसे कम

11/22/2017 12:02:23 PM

जालंधरः मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली मशहुर कंपनी पेबल ने अपना नया वायरलैस हैडफोन लांच किया है। कंपनी ने अपने नए हैडफोन की कीमत 2750 रुपए रखी है। हालांकि इसकी बिक्री कब शुरु होगी अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो पेबल ने ELITE हैडफोन को मिलिट्री ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। आपको बता दें कि इन हैडफोन्स को खासतौर से फिटनेस और म्यूजिक के शौकीनों के लिए पेश किया गया है। 

 

फीचर्स

ELITE हैडफोन्स में रिचार्जेबल बैटरी मौजूद है। इसपर 4 से 6 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। हैडफोन से पेयर करने की 33 फीट (10 मीटर) तक की रेंज है। इसे स्मार्टफोन, कम्प्यूटर्स, टैबलेट्स और टीवी के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका 40mm ड्राइवर 20-20 Khz फ्रीक्वेंसी पर साउंड डिलीवर करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें  ब्लूटूथ 4.0, 40mm साउंड ड्राइवर्स और इनबिल्ट माइक्रोफोन की सुविधा दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static