Paytm 'इनबॉक्स' में अब मिलेगी लाइव टीवी, क्रिकेट, एंटरटेनमेंट और गेम्स की भी सुविधा

6/18/2018 4:13:25 PM

जालंधर- मोबाइल वॉलेट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम ने घोषणा की है कि उसके 'इनबॉक्स' में अब से लाइव टीवी, न्यूज, क्रिकेट, एंटरटेनमेंट वीडियोज और गेम्स आदि की सुविधा मुफ्त मिलेगी। जानकारी के मुताबिक ये नई सर्विस इस हफ्ते के अंत तक iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी, वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को इस नई सर्विस के लिए अगले हफ्ते तक का इंतजार करना होगा।

 

 

कंपनी का बयान

कंपनी के अनुसार वो अपनी इस नई सेवा के लिए पिछले कई समय से बीटा टेस्टिंग कर रही थी, जिसके तहत ही उसे इस नई सेवा के लिए बेहतरीन फीडबैक मिला है।  पेटीएम ने इसके लिए कई कंटेट प्रोवाइडर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिसमें लाइव टीवी के लिए आज तक, ब्लूमबर्ग/क्विंट, इंडिया टुडे, मिरर नाउ, 9XM, जूम और ET नाओ आदि शामिल हैं। इसके अलावा अन्य एंटरटेनमेंट कंटेट के लिए हंगामा, UC न्यूज और यप टीवी के साथ भी साझेदारी की है।

 

क्या है पेटीएम इनबॉक्स

पेटीएम इनबॉक्स कंपनी की इन-एप मैसेजिंग सर्विस है जिससे पेटीएम एप्प में ही यूजर अपने दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही चाहें तो पैसा भेजना व रिसीव इसके माध्यम से किया जा सकता है। कंपनी ने अब अपनी इंफोटेनमेंट सेवा को इसमें ही पेश किया है।

 

 

गेम्स सेक्शन

कंपनी द्वारा दिए गए गेम्स सेक्शन में यूजर्स को खास रूप से अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिलेंगी। जिसमें यूजर एक्शन, एडवेंचर, स्पोर्ट्स और स्ट्रेटजी आदि के तहत गेम्स को चुन सकते हैं। 

Punjab Kesari