Paytm ने सिर्फ 10 दिनों में ही PM CARES फंड के लिए जुटाए 100 करोड़ रुपये

4/11/2020 4:15:12 PM

गैजेट डैस्क: Paytm ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए अपने प्लेटफार्म के जरिये PM CARES फंड के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। इस पर Paytm ने कहा है कि यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये प्रत्येक भुगतान पर वह दस रुपये का अतिरिक्त योगदान करेगी। शनिवार को पेटीएम ने अपने बयान में कहा कि PM CARES के लिए फंड जुटाने की पहल अब भी मजबूती से जारी है। 

कम्पनी के कर्मचारियों ने भी दिया सहयोग
Paytm के कर्मचारियों ने भी इस पहल में योगदान दिया है। कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स में अपने 15 दिन, एक महीने, दो महीने और कुछ ने तो तीन महीनें तक का वेतन दान किया है। 

  • आपको बता दें कि इससे पहले पेटीएम ने लोगों की सुविधा के लिए इंडेन गैस लिमिटेड कम्पनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहक ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं और इसका भुगतान डिजिटल पेमेंट के रूप में किया जा सकता है।

Hitesh