PhonePe के बाद अब पेटीएम भी दे रहा है जियो रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर

8/16/2017 3:36:25 PM

जालंधरः जियो का रिचार्ज करवाना अब और भी सस्ता हो गया है। मोबाइल वॉलेट PhonePe के बाद अब पेटीएम भी जियो यूजर्स को 76 रुपए का कैशबेक दे रही है। आपको बता दें कि यूजर्स को यह कैशबैक JIOPAYTM प्रोमोकोड से मिलेगा। इससे पहले पेटीएम जियो यूजर्स को 15 रुपए का कैशबैक दे रही थी, लेकिन अब यूजर को नए प्रोमोकोड से 5 गुना ज्यादा फायदा मिलेगा। मिलने वाला कैशबैक रिचार्ज कराने के 24 घंटे के अंदर पेटीएम अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

बता दें कि यूजर्स को इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब वह पेटीएम की वेबसाइट या एप के जरिए अपने रिलायंस जियो के नंबर को रिचार्ज करेंगे। इस ऑफर के लिए पेटीएम का जो प्रोमोकोड है उसका फायदा किसी यूजर या नंबर पर एक बार ही मिल पाएगा।

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह ऑफर कुछ सिलेक्टेड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा या सभी के लिए यह ऑफर दिया गया है। लेकिन, ध्‍यान देने वाली बात ये है कि यह फ्री ऑफर सिर्फ 17 अगस्‍त या उसके कुछ दिन बाद खत्‍म हो जाएगा। इससे पहले PhonePe वॉलेट ने भी इसी प्रकार का ऑफर पेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static