Facebook की इस गलती से लीक हुए लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स के पासवर्ड्स

4/19/2019 6:06:03 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक एक बार फिर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में फंस गई है। फेसबुक ने पुष्टि करते हुए बताया है कि पिछले महीने हुई सुरक्षा चूक के कारण हजारों नहीं बल्कि ‘लाखों’ इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुए हैं। फेसबुक ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स के पासवर्ड इंटरनल सर्वर पर अनएनक्रिप्टेड तरीके से सेव किए हुए थे जिन्हें कम्पनी के कर्मचारी देख सकते थे। ऐसे में  हजारों कर्मचारियों के सामने यूजर्स को पासवर्ड सार्वजनिक हो गए थे।

कम्पनी के सर्वर पर सेव थे पासवर्ड्स
आपको बता दें कि यूजर्स के पासवर्ड आंतरिक कम्पनी सर्वर पर संग्रहित किए गए थे और किसी बाहरी व्यक्ति की इन तक पहुंच नहीं थी लेकिन कम्पनी के कर्मचारी इस प्लेन टैक्स्ट में सेव पासवर्ड्स को पढ़ सकते थे। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि फेसबुक के पासवर्ड्स कई वर्षों से प्लेन टैक्स्ट में सेव रखे हुए थे, जिन्हें कम्पनी के 2,000 इंजनियर्स और डिवैल्पर्स पढ़ सकते थे। उस समय कम्पनी ने बताया था कियूजर का डाटा कम्पनी से बाहर नहीं गया है। 

Isha