Telegram एप में शामिल हुअा Passport फीचर, जानें खासियत

7/27/2018 6:07:49 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप टेलिग्राम ने अपनी एप में पासपोर्ट नाम का एक नया फीचर जारी किया है। इसके जरिए यूजर्स अपने सभी निजी दस्तावेज एक ही जगह पर सेव कर रख पाएंगे। इससे आपको अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स अपने साथ हर समय रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने इस नए फीचर को एप के (v4.9) वर्जन में जारी किया है। टेलिग्राम क्लाउड में यूजर्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल कर अपने डाटा को सेव कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी सर्विस के लिए डाटा को शेयर किया जा सकता है। ध्यान रहे यह डॉक्यूमेंट्स केवल उन्हीं सर्विसेज के साथ साझा किए जा सकते हैं जिन्होंने टेलिग्राम पासपोर्ट सपोर्ट को एड किया है। 

 

एेसे करें इस्तेमाल

अगर एंड्रॉयड यूजर्स अपने अपलोडेड डॉक्यूमेंट्स देखना चाहते हैं तो उन्हें एप में सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद Privacy & Security पर जाकर Telegram Passport पर टैप करें।

 

 

सुरक्षित रहेगा डाटा

यूजर्स का डाटा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के तहत पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यूजर्स को सेटअप करते समय पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा। कंपनी किसी भी यूजर का कोई भी डाटा नहीं देख पाएगी। 

Jeevan