IRCTC ने दिया आदेश, खुद न कैंसिल करें टिकट, नहीं तो रिफंड नहीं होंगे पैसे
3/26/2020 11:21:02 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने 14 अप्रैल तक सभी गाड़ियों को बंद कर दिया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से ऑनलाइन टिकट बुक करवाई हुई थी, उन्हें अब रिफंड की चिंता सताने लगी है। भारतीय रेलवे अब उन सभी यात्रियों के लिए राहत की खबर लेकर आई है।
*ADVICE TO THE PASSENGERS ON CANCELLATION OF E-TICKETS* pic.twitter.com/C2OqcgHjz3
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 24, 2020
रेलवे ने कहा है कि अब यात्रियों को रिफंड के लिए टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। ई-टिकट अपने आप रद्द हो जाएगी और सारा रिफंड आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा। यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि वे अपनी ई-टिकट को खुद कैंसिल न करें। यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड अपने आप वापस मिल जाएगा।