पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च की नई टफबुक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

4/14/2021 2:41:39 PM

गैजेट डैस्क: पैनासोनिक ने भारत में नई टफबुक FZ-55 को लॉन्च कर दिया है। यह एक सेमी रग्ड नोटबुक है, जोकि 40 घंटों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। खास बात यह है कि इसमें 32GB की रैम दी गई है और इसमें 1TB SSD की अधिकतम स्टोरेज मिलती है। इसका डिजाइन किसी ब्रीफकेस की तरह है और इसे बंद करके हैंडल से पकड़कर आप कहीं भी ले जा सकते हैं। भारत में इस लैपटॉप की कीमत 1,49,000 रुपए से शुरू है। ग्राहक इसे पैनासोनिक के ऑथराइज्ड स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

पैनासोनिक टफबुक FZ-55 की स्पेसिफिकेशन्स

  • इसमें 14-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जोकि 16:9 की आसपैक्ट रेशियो को सपोर्ट करती है। लैपटॉप विंडोज़ 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का वेबकैम भी मिलता है।
  • इसमें इंटेल का i7-8665U v प्रो प्रोसेसर लगा है और इसे 8GB, 16GB और 32GB रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें 256GB, 512GB और 1TB SSD की स्टोरेज की ऑप्शन मिलती है।
  • वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें चार माइक्रोफोन्स और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
  • यह लैपटॉप IP53 सर्टिफाइड है और इसे 3 फीट तक गहरे पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  
  • पैनासोनिक ने अपने इस लैपटॉप में न्यू जनरेशन एडवांस सिक्योरिटी दी है। इस टफबुक का डायमेंशन 345mm x 272mm x 32.8mm और वजन 2.08 किलोग्राम है। इसके साथ ही कंपनी इस लैपटॉप पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में USB 3.1 जनरेशन का 1 पोर्ट, रग्ड USB 2.0, HDMI, सीरियल, VGA और लैन पोर्ट आदि दिए गए हैं। इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ v5.0 की भी सपोर्ट मिलती है।

Content Editor

Hitesh