दमदार फीचर्स के साथ पैनासोनिक ने लांच किया नया Toughbook FZ-T1

6/23/2018 12:14:15 PM

जालंधरः जापानी इलैक्ट्रिक प्रोड्क्ट्स निर्माता पैनासॉनिक ने अपना रग्ड स्मार्टफोन Panasonic Toughbook FZ-T1 के नाम से लांच कर दिया है।  ये फोन पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी का ये स्मार्टफोन मिलिट्री स्टेंडर्ड 810G सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1,08,132 रुपए रखी है। वहीं, यह स्मार्टफोन 10 - 50 डिग्री सेल्सियस पर भी काम करने की क्षमता रखता है। 

 

Pansonic Toughbook FZ-T1 के फीचर्सः

इसमें 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है।  क्वालकॉ़म स्नैपड्रैगन APQ8009 प्रोसैसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी रैम की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस फोन को पावर देने के लिए 3200mAh की बैटरी दी गई है।

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी के लिए इसमें LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.1, एनफसी, माइक्रो यूएसबी और हैडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल है। 

 

Punjab Kesari