पैनासोनिक ने लांच किए Lumix G7 और Lumix G85 कैमरे

4/10/2018 8:00:08 PM

जालंधर- पैनासोनिक इंडिया ने अपने दो नए मिररलेस कैमरे लुमिक्स जी7 और जी85  लांच कर दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि ये दोनो कैमरे फिल्मिंग, यूट्यूब और स्टिल फोटोग्राफी के लिए क्वालिटी वीडियो की जरूरत को पूरा करगें। वहीं इन नए कैमरो की खासियत इसमें शामिल 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग एवं एडिटिंग तकनीक है।

 

कीमत व उपलब्धता 

कीमत की बात करें तो लुमिक्स जी85 की कीमत 72,990 रुपए और लुमिक्स जी7 की कीमत 53,990 रुपए है। वही अगर लुमिक्स जी7 कैमरे को1442 मिमी+45150 मिमी की ड्युअल किट विकल्प के साथ खरीदते हैं तो इसकी कीमत 58,990 रुपए होगी। ये कैमरा माॅडल देश के सभी पैनासोनिक स्टोरों पर उपलब्ध होंगे।

 

लुमिक्स जी85

यह कैमरा स्प्लैश एवं डस्टप्रूफ है और इसमें ड्युअल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन एवं फोकस स्टैकिंग क्षमता है। इसका वजन 435 ग्राम (केवल बाॅडी) है तथा यह यात्रा, ट्रैकिंग, वाईल्डलाईफ एवं एडवेंचर आदि में ले जाने के लिए बहुत ही आसान है। इसमें लगभग 1.48एक्स/0.74एक्स (35 मिमी कैमरा के तुल्य) मैग्निफिकेशन क्षमता एवं 2360के- डाॅट हाई रिज़ाॅल्यूशन के साथ एक ओलेड एलवीएफ (लाईव व्यू फाईंडर) है। 

 

इसके साथ ही लो पास फिल्टर एवं नए वीनस इंजन के साथ 16 मेगापिक्सल का डिजिटल लाईव एमओएस सेंसर हाई काॅन्ट्रैस्ट के साथ डिटेल में क्रिस्प, हाई रिजा़ॅल्यूशन इमेज, उत्तम कलर रिप्रोडकशन एवं मैक्स. आईएसओ 25600 हाई सेंसिटिविटी प्राप्त करने में मदद करता है। यह कैमरा वीडियो रिकाॅर्डिंग में 4के लाईव क्राॅपिंग संभव बनाता है, जिससे वीडियो रिकाॅर्डिंग में स्टेबल पैनिंग या जूमिंग संभव बनती है।

 

 

लुमिक्स डीएमसी-जी7

लुमिक्स जी7 25पी (50 फुट) में 3840x2160 में स्मूथ, हाई रिजा़ॅल्यूशन क्यूएफएचडी 4के वीडियो रिकाॅर्ड कर सकता है। 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग परफाॅर्मेंस के साथ ग्राहक 8 मेगापिक्सल के रिजा़ॅल्यूशन द्वारा 30 एफपीएस में गतिशील फोटो भी खीचं सकते हैं। डीएमसी-जी7 में 16 मेगापिक्सल का डिजिटल लाईव एमआऐ स सेंसर है। बेहतर न्वाईज़ रिडक्शन सिस्टम के साथ डीएमसी-जी7 अधिकतम आईएसओ 25600 में शूटिंग संभव बनाता है।

 

कंट्रालेबिलिटी बढ़ाने के लिए लुमिक्स जी7 में ड्राईव मोड डायल एवं फ्रंट/रियर डायल लुमिक्स जी कैमरों में पहली बार प्रयाग किए गए हैं। ड्राईव मोड डायल द्वारा 4के फोटो मोड तेजी से एक्टिवेट हो जाता है। इस कैमरा में अन्य विशेषताएं जैसे वाई-फाई, 3.5 मिमी माईक्रोफ़ोन साॅकेट द्वारा स्मार्टफोंस के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी, फोकस पीकिंग, 22 फिल्टर्स के साथ क्रिएटिव कंट्रोल , टाईम लैप्स शामिलॅट/स्टाप मोशन  एनीमेशन आदि शामिल हैं। बता दें कि लुमिक्स जी7 का वजन केवल 360 ग्राम (केवल बाॅडी) है तथा यह यूट्यूब देखने वालों, फिल्म निर्माताओं तथा वीडियोग्राफर्स को एडिटिंग का शानदार अनुभव देगा।

Punjab Kesari