ओयो ने मोबाइल एप बुकिंग के लिए एयरटेल से मिलाया हाथ

6/7/2019 5:13:53 PM

नई दिल्ली (भाषा) : आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल से हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के जरिए मोबाइल एप के जरिए होटल बुकिंग की जा सकेगी। ओयो होटल्स एंड होम्स के उपाध्यक्ष (कन्वर्जन) बुरहानुद्दीन पिठावाला ने कहा कि ओयो स्टोर के साथ हम इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इसके जरिए हमारी पहुंच लाखों एयरटेल उपभोक्ताओं तक होगी। 

  • आपको बता दें कि इससे पहले एयरटैल ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए 499 रुपए से कम कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स को बंद कर दिया था। एयरटैल ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए एंट्री लैवल प्लान की न्यूनतम कीमत 499 रुपए कर दी थी। आपको बता दें कि भारती एयरटैल के 28.4 करोड़ के सब्सक्राइबर्स बेस का 5 से 7 प्रतिशत हिस्सा पोस्टपेड कस्टमर्स का है, लेकिन आमदनी में इनका योगदान सिर्फ 20 से 25 पर्सेंट ही रहा है। 

Hitesh