2021 के तीसरे क्वार्टर में भारत में शिप किए गए 3 बिलियन डॉलर के 5G स्मार्टफोन्स: CMR

11/8/2021 5:24:36 PM

गैजेट डेस्क: भारत में अभी 5G नेटवर्क रोलआउट नहीं हुआ है, लेकिन 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट देश में लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में OnePlus, Oppo, Realme, Samsung और Vivo ब्रांड के 5G स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा शिपमेंट हुई है। इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप CMR की एनालिस्ट शिप्रा सिंहा ने बताया है कि कंज्यूमर इन दिनों प्यूचर प्रूफ 5G स्मार्टफोन की मांग कर रहे हैं। इन 5 ब्रांड्स ने मिलकर साल 2021 की तीसरी तिमाही में कुल 3 बिलियन डॉलर के 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की है। साल की तीसरी तिमाही में 5G स्मार्टफोन्स की डिमांड में 47 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें Vivo साल 2021 की तीसरी तिमाही में भारत का नंबर-1 5G स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है। भारत के टॉप 5G स्मार्टफोन ब्रांड लिस्ट में 18 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Vivo पहले पायदान पर है। जबकि 16 फीसदी के साथ Samsung दूसरे नंबर पर है। इसका खुलासा CMR की इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट की साल 2021 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों से हुआ है।

भारत में कुल स्मार्टफोन मार्केट शेयर में शाओमी सबसे ऊपर

  1. Xiaomi 
  2. Samsung 
  3. Vivo 
  4. Realme 
  5. Oppo  

 

Content Editor

Hitesh