Windows और Mac पर अब नए डिजाइन में देखने को मिलेगा Outlook

10/16/2017 7:30:39 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एप्स और मैक की आउटलुक के लिए एक नए रीडिजाइन पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इस नए डिजाइन के टीज़र का खुलासा किया है और माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य इस नए  डिजाइन से इन दोनो के इंटरफ़ेस को सरल करना है।  

PunjabKesari

यह नया डिजाइन आउटलुक 2017 की तुलना में काफी बेहतर है और इसमें एक नया रिबन डिजाइन किया गया है। जिसमें दिया गया नेविगेशन बार आपको इनबॉक्स, आउटबॉक्स, और ड्राफ्ट जैसे सभी फ़ोल्डरों के लिए एक्सेस देगा।


इसके अलावा सर्च बाक्स अब एप्प की दाई  तरफ पर रखा गया है जिसका मतलब है कि यह अब तक पहुंचने में आसान है। वहीं आपके सेव किए गए इवेंट को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए कैलेंडर को भी नई तरह से डिज़ाइन किया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जब यह नया डिजाइन उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नया डिजाइन माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 का हिस्सा होगा जो कि अगले साल रिलीज होने जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static