CES 2020: स्मार्टफोन्स के लिए आया बैक्टीरिया फ्री स्क्रीन प्रोटैक्टर

1/8/2020 11:33:35 AM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) 7 जनवरी से शुरू हो चुका है जो अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में जोरो शोरों से जारी है। इवेंट में प्रदूषित हवा को साफ करने वाले मास्क व बच्चे को झूला झुलाने वाले mamaRoo प्रोडक्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

PunjabKesari

जरूरी फोन कॉल आने पर आप यह नहीं देखते कि खाना खा रहे हैं या फिर किसी दूषित जगह पर हैं। आप जल्दी से फोन को उठा लेते हैं ऐसे में बैक्टीरिया सीधे ही आपके फोन से आपके मुंह तक पहुंच जाते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए Otterbox कम्पनी ने एंट्री-माइक्रोबियल टैक्नोलॉजी से ऐसा स्क्रीन प्रोटैक्टर बनाया है जो बैक्टीरिया को स्क्रीन पर टिकने नहीं देगा। सिर्फ इतना ही नहीं यह 5 गुणा ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट भी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static