10x Zoom के साथ ओप्पो ने लॉन्च किया Reno स्मार्टफोन, जानें कीमत

4/11/2019 9:47:45 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Oppo ने अपनी Reno सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए हैं। इसके टॉप वेरिएंट को 10x Zoom टैक्नोलॉजी के साथ लाया गया है वहीं दूसरा स्टैन्डर्ड वेरिएंट है। टॉप वेरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैंसर के साथ VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग की स्पोर्ट मिलेगी वहीं स्टैन्डर्ड वेरिएंट में 18W रैपिड चार्जिंग की स्पोर्ट दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत भी अलग-अलग रखी गई है वहीं प्रोसैसर भी अलग-अलग लगाए गए हैं। 

कीमत

  • Oppo Reno 10x Zoom के 6GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 41,000 रुपए) है।
  • 6GB RAM/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 46,000 रुपए) रखी गई है। 
  • वहीं बात करें इसके 8GB RAM/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 4,799 युआन (करीब 49,500 रुपए) बताई गई है। 

PunjabKesari

Oppo Reno 10x Zoom के स्पैसिफिकेशन्स :

डिस्प्ले 6.65 इंच की ऐमोलेड नॉच-लैस फुल-स्क्रीन HD+ 
स्क्रीन रेसोलुशन 2340X1080 पिक्सल्स
प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 855
RAM 8GB
इंटर्नल स्टोरेज 256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 48 MP (Sony IMX586 सेंसर) + 8 MP + 13 MP
बैटरी 4065 mAh

PunjabKesari

Oppo Reno standard edition के स्पैसिफिकेशन्स :

डिस्प्ले 6.4 इंच डिस्प्ले
प्रोसैसर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप 48MP+5MP
सैल्फी कैमरा 16 MP
बैटरी 3,700 mAh

कीमत

  • Oppo Reno standard edition के 6GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 31,000 रुपए) है।
  • 6GB RAM/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 34,000 रुपए) है।
  • वहीं बात करें इसके 8GB RAM/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 3,599 युआन (करीब 37,000 रुपए) रखी गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static